बॉलीवुड और दिल्ली विश्वविद्यालय का रिश्ता काफी पुराना रहा है और समय के साथ–साथ यह और मजबूत होता जा रहा है। डीयू ने इंडस्ट्री को एक से बढक़र एक कलाकार और फिल्म निर्देशक दिए हैं। फिल्म निर्देशकों की इस कतार में डीयू से जुड़ा एक और नया नाम इंडस्ट्री में अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है। दरअसल, डीयू से पासआउट श्री अरुण नागर अपने बैनर कीर्ति मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत अपनी पहली फिल्म गुर्जर आंदोलन के साथ इंडस्ट्री में दस्तक देने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह मार्च महीने में रिलीज होने जा रही है।
अरुण नागर का जन्म गाजियाबाद के दुजाना गांव में हुआ। उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की। ग्रेजुएशन के बाद अरुण नागर ने फिल्म इंडस्ट्री……Read More