मुंबई। हाल ही में फ़िल्म डायरेक्टर अरुण नागर की फिल्म रिस्कनामा रिलीज़ हुई। छोटी बजट और स्टारकास्ट के बावजूद फ़िल्म लगातार आठ सप्ताह तक दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही। फ़िल्म रिस्कनामा की कामयाबी से उत्साहित डायरेक्टर अरुण नागर अब अपनी अगली फ़िल्म पर काम शुरू कर चुके हैं। इस फ़िल्म का नाम है- एक था फौजी।
ख़बर है कि इस फ़िल्म से कुछ बड़े एक्टर्स भी जुड़ रहे हैं। अरुण नागर ने बताया कि इस बार शानदार और जानदार कहानी के साथ वो कुछ बड़े स्टार्स को भी अपनी फ़िल्म से जोड़ रहे हैं। बता दें कि एक था फौजी अरुण नागर की तीसरी फ़िल्म होगी। इससे पहले वो गुर्जर आंदोलन……Read More