मुंबई। 26 अप्रैल को हॉलीवुड फ़िल्म अवेंजर्स एंडगेम्स रिलीज़ हो गयी है। हर तरफ इस फ़िल्म का शोर है ऐसे में एक छोटे बजट की फ़िल्म रिस्कनामा अपने सातवें सप्ताह में प्रवेश करे तो यह कोई छोटी बात नहीं। रिस्कनामा से नवोदित अभिनेता सचिन खारी ने डेब्यू किया है।
ख़ास बात यह भी है कि फ़िल्म में सचिन डबल रोल में नज़र आये हैं। ऐसा कम ही देखने को मिला है कि कोई स्टार अपनी पहली फ़िल्म में ही डबल रोल में नज़र आया हो। गौरतलब है कि रितिक रोशन ‘कहो न प्यार है’ में डबल रोल से लॉन्च हुए थे लेकिन, उससे पहले रितिक ‘भगवान दादा’……Read More