अविनाश वधावन, नाम तो सुना होगा। 90 के दशक में अविनाश ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘दिल की बाजी’, करिश्मा कपूर के साथ फिल्म ‘पापी गुड़िया’, राहुल रॉय के साथ फिल्म ‘जुनून’, और दिव्या भारती के साथ फिल्म ‘गीत’ में हीरो बनकर काम किया है। इसके अलावा अविनाश को ‘बलमा’, ‘आई मिलन की रात’, ‘मीरा का मोहन’ जैसी फिल्मों में भी नायक की भूमिका निभाते हुए देखा गया, लेकिन अब अविनाश मुंबई में हाशिये पर हैं और हाल ही में नोएडा के करीब जंगलों में दिखे एक वेब सीरीज की शूटिंग करते।
अविनाश वधावन लगभग 15 साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाकर भी उन्होंने कुछ दिनों तक सुर्खियां बटोरीं लेकिन उसके बाद से फिर वह लाइम लाइट से दूर हो गए। अब वह एक वेब सीरीज ‘रिस्कनामा 2’……Read More