राजस्थान में छह वर्ष पहले हुए गुर्जर आंदोलन को लोग शीघ्र फिल्मी पर्दे पर देख सकेंगे। आंदोलन में 74 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके विरोध में कई दिनों तक एनसीआर में भी जगह-जगह धरने-प्रदर्शन हुए थे। दादरी के दुजाना गांव के रहने वाले टीवी कलाकार अरुण नागर ने गुर्जर आंदोलन पर हक की लड़ाई फिल्म बनाई है। इसकी नब्बे फीसद शूटिंग पूरी हो चुकी है। शेष फिल्म की शूटिंग जनवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। मार्च 2014 में फिल्म देश के साढ़े तीन सौ सिनेमा घरों पर एक साथ रिलीज होगी।
राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों ने 2007 में आंदोलन किया था। गुर्जर घरों से निकलकर पीपल खेड़ा गांव के नजदीक ट्रेन की पटरियों पर बैठ गए थे। पुलिस को उन्हें पटरियों से हटाने के लिए गोली चलानी पड़ी। घटना में 74 लोगों को अपनी……Read More